संत निरंकारी भवन रानी का बाग में 300 लोगों को लगाई कोरोनारोधी वैक्सीन

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर ,18 सितम्बर ; सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन मानवता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहा है | कोरोना काल की विषम परिस्थिति में भी अपनी सेवाओं को निरंतर निभा रहा है |

इसी श्रंख्ला के अंतर्गत आज संत निरंकारी भवन रानी का बाग में अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर ग्वाला मंडी के डॉक्टर तनवीर कौर एव उनकी टीम देखरेख में कोविड़ -19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें 18 वर्ष के ऊपर उपस्तिथ सभी लाभार्थियों ने टीके की पहली और दूसरी डोज़ लगवाई | इस शिविर में लगभग 300 लोगो ने टीका लगवाया |

शिविर में संत निरंकारी मिशन के जनरल सेक्रेटी ,आदरणीय सुखदेव सिंह जी सम्मिलित थे | उन्होंने कहा की संत निरंकारी मिशन सदैव ही मानवता के कल्याण के लिए सेवाए प्रदान कटा रहा है | जिसमें रक्तदान कैंप , ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर ,कोविड केयर सेंटर आदि सेवाओं के साथ कई जरुरतमंद लोगो की सहायता भी कर रहा है |
सतगुरु माताजी की शिक्षाए भी यही है कि नर सेवा नारायण पूजा | उनके मार्गदर्शन पर चलकर मिशन निरंतर अपनी सेवाओं को निभा रहा है |

Check Also

प्राप्त शिकायतों का 30 मिनट के अंदर समाधान करने का आदेश दिया

कल्याण केसरी न्यूज़ अमृतसर, 08 मई: आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र अमृतसर …